Una News Today : बंगाणा के डुमखर से 48 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई, जानें पूरी खबर

Una News: 17-year-old girl missing, family accuses youth of kidnapping, police investigation underway

Una News Today | बंगाणा पुलिस स्टेशन की टीम ने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले को पकड़ा है। अन्य दो मामलों में पुलिस ने धुंधला और पुबोवाल में अलग-अलग 71 बोतल शराब बरामद की है, जबकि बिलासपुर में एक ट्रक चालक से 48 पेटी शराब जब्त की गई है। तीनों घटनाओं में पुलिस ने एक साथ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Una News Today बंगाणा पुलिस स्टेशन के प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार देर रात नाकाबंदी की थी। बंगाणा के डुमखर में ASI विनोद के नेतृत्व में एक ट्रक (नंबर HP 64-2209) को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका गया।

तलाशी के दौरान पुलिस को देसी शराब की 48 पेटी यानी 576 बोतलें बरामद हुईं। ट्रक ऊना से बिलासपुर जा रहा था। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने खुद को दौलत राम बताया, जो बिलासपुर जिले के गांव रानीकोटला में रहता है। ट्रक चालक पुलिस को इस शराब के बारे में मांगे गए कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया। इसके चलते पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। अगली जांच में पता चलेगा कि शराब कहां सप्लाई की जानी थी और अवैध शराब की तस्करी में कौन शामिल है।

हरोली में देसी शराब और धुंधला में चंडीगढ़ ब्रांड की 49 बोतलें बरामद की गईं – Una News Today

पुलिस की कार्रवाई में धुंधला, बंगाणा और हरोली के पुबोवाल में भी कार्रवाई की गई। धुंधला स्टोर में पुलिस को चंडीगढ़ ब्रांड की 49 बोतलें शराब मिली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुकेश कुमार धुंधला में मक्का खरीदने और बेचने का काम करता है। बंगाणा पुलिस द्वारा शनिवार रात की गई तलाशी के दौरान स्टोर से चंडीगढ़ ब्रांड की 49 बोतलें व्हिस्की जब्त की गईं।

एक अन्य मामले में, शनिवार रात को पुलिस स्टेशन हरोली के अधिकारियों ने पुबोवाल कस्बे में गश्त की। इस बीच, पुबोवाल और कुठारबीट को जोड़ने वाले मार्ग पर रेन शेल्टर के पास एक व्यक्ति ने पुलिस को देसी शराब की 12 बोतलें यानी एक पेटी दी। कुठारबीट निवासी राकेश कुमार की पहचान आरोपी के रूप में हुई है। तीनों मामलों की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है। धुंधला और पुबोवाल में मिली शराब और दुमखर में ट्रक चालक पर पुलिस की अतिरिक्त कार्रवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today : शक्तिपीठ नयना देवी की पंचायतों में पानी संकट से हाहाकार, जनता परेशान

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Solan News Today : वाल्मीकि भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का वाल्मीकि समाज, जोरदार विरोध

Mon Oct 21 , 2024
Solan News Today | भगवान वाल्मीकि के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के वाल्मीकि समुदाय की बद्दी व चंडीगढ़ इकाई के पदाधिकारियों की ओर से रविवार को बद्दी थाने को शिकायती पत्र मिला। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी पक्ष ने अपने किए पर माफी नहीं मांगी […]
Solan News Today: Valmiki society enraged by objectionable comment on Lord Valmiki, strong protest

You May Like

Breaking News