Una News : ऊना के विधायक सतपाल सत्ती के भतीजे पर हुआ जानलेवा हमला, पढ़ें पूरी खबर

Una News Today : Recruitment for 171 posts for ex-servicemen: Interview will be held on October 30, know the application process

Una News | ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के भतीजे उमंग ठाकुर पर दो युवकों ने हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई हैं। दो दिन पहले आरोपियों के घर से नशीले पदार्थ और नकदी बरामद हुई थी, जिस पर दो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वार्ड पंच के तौर पर उमंग ठाकुर ने उक्त मामले में गवाही दी थी। Una News उक्त नशीले पदार्थ तस्करों के हमले में उमंग ठाकुर को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस को उमंग ठाकुर की शिकायत मिली है। इसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग कानूनों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव के प्रधान से मिलने जा रहे युवक पर हमला, नशे के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ा विवाद – Una News

पुलिस को दी गई शिकायत में उमंग ठाकुर ने बताया कि वह सोमवार को गांव के प्रधान के घर जाकर उनका हालचाल जानने जा रहा था। जब वह कुछ सामान खरीदने के लिए जलग्रां टब्बा बाजार में पहुंचा तो गांव के ही दो युवक उसकी कार के आगे आकर खड़े हो गए और उसके साथ बहस करने लगे तथा उसे धमकाया। इसके बाद वह पंचायत उप प्रधान के घर पहुंचा, जहां उक्त युवक पहुंच गए। कार से उतरते ही उक्त युवकों ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उमंग ठाकुर के अनुसार दो दिन पहले उक्त दोनों युवकों के घर से नशीले पदार्थ बरामद हुए थे।

उक्त वार्ड से वह पंच है। उसे भी पुलिस ने यही बात बताई थी। वह पुलिस सूचना के आधार पर वहां पहुंचा था और उसने पुलिस के सामने गवाही दी थी। अब उक्त लोगों ने उस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आपको बता दें कि ऊना में नशा माफिया इतना दुस्साहस कर रहा है कि अब वह खुलेआम अपनी गतिविधियां चला रहा है। एसपी राकेश सिंह के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें – Kangra News Today : हिमाचल को 8 विकटों से हराकर राजस्थान ने जीता मुकाबला, एवी चौधरी बने मैन ऑफ़ दा मैच

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Kangra News : राज्य को व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर पतन की ओर लाया जा रहा है - जयराम ठाकुर

Tue Oct 22 , 2024
Kangra News | पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अनुसार, कांग्रेस सरकार द्वारा लागू किए गए व्यवस्था परिवर्तन की आड़ में प्रदेश की व्यवस्था चरमराने के कगार पर है। कांग्रेस के दो साल के कार्यकाल में प्रदेश ने सम्मान और पहचान खो दी है। साथ ही हिमाचल विकास […]
Kangra News: The state is being brought towards collapse in the name of system change - Jairam Thakur

You May Like