Site icon Hindustan Reality

Una News : 111 नंबर कमरे में होगा हर समस्या का मोके पर समाधान, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना प्रबंधन की नई पहल – जानिये पूरी खबर

Una News: Every problem will be solved on the spot in room number 111, a new initiative of the Una Regional Hospital Management

Una News | क्षेत्रीय अस्पताल ऊना प्रबंधन ने अपने मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इससे कोई भी व्यक्ति अस्पताल प्रशासन से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में अस्पताल के कमरा 111 में तुरंत शिकायत कर सकता है। इस समयावधि में उस व्यक्ति की समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। Una News हालांकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने सभी चिकित्सकों व अन्य स्टाफ सदस्यों को निर्देश भी दिए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में जिले भर से प्रतिदिन 600 से 700 मरीज आते हैं।

ऐसे में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रबंधन समय-समय पर नई पहल करता रहता है। इस कड़ी में मरीज व उसके तीमारदारों को अस्पताल से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। उक्त व्यक्ति अस्पताल से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में सीधे कमरा 111 में शिकायत दर्ज करा सकता है, जो कि सुविधा के भूतल पर स्थित है।

मरीजों के इलाज और समस्याओं के समाधान के लिए अस्पताल प्रशासन ने उठाए कदम – Una News

इसकी खास बात यह है कि चिकित्सा अधीक्षक उस विशेष कमरे में मरीज व तीमारदारों द्वारा उठाई गई समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुनेंगे और उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। इसके अलावा, प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी मरीजों को स्टाफ से उचित उपचार मिलेगा।
अस्पताल के सभी कर्मचारियों और चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों से कैसे बातचीत करनी है। अस्पताल में किसी भी मरीज या स्टाफ सदस्य को अगर कोई समस्या है तो वह सीधे कमरा 111 में जाकर अपनी समस्या बता सकता है। उस समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Solan News Today : चूरा पोस्त, अफीम और चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार – नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version