Una News | ऊना जिले में वन माफिया से निपटने के लिए पुलिस अभियान निरंतर चला हुआ है। बुधवार को रात में वन विभाग की टीम ने लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे दो वाहनों को सफलतापूर्वक पकड़ा। इन वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अब वे विभाग के कब्जे में हैं। पुलिस ने ये कार्यवाही अंब और गगरेट के क्षेत्रों में की है। Una News DFO सुशील ठाकुर ने बताया कि विभाग ऊना जिले में वन माफिया के खिलाफ सक्रियता से कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में लकड़ी से जुड़ी इसी तरह की अवैध गतिविधियों के लिए 15 वाहनों को पकड़ा गया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि लकड़ी के अवैध व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें – HP Latest News Today: सीएम सुक्खू ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, जयराम ठाकुर से पूछा… पूरी खबर पढ़ें