Una News: बौल स्कूल में बनेगा नया खेल मैदान, 10 लाख रुपए की लागत

Una News: A new playground will be built in Baul School, costing Rs 10 lakh

Una News | कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल व चरोला स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक विवेक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक विवेक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल प्रबंधन व कर्मचारियों ने उन्हें टोपी, शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान दिया। Una News इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विधायक विवेक शर्मा ने अपने प्रेरक भाषण में विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे देश के विकास की आधारशिला हैं और उनकी शिक्षा व प्रतिबद्धता से ही समाज का पूर्ण विकास हो सकता है। विधायक विवेक शर्मा ने शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि उनका शिक्षण बहुत अच्छा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शिक्षा व क्षेत्रीय विकास के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों के प्रति अपना समर्थन दोहराया। विवेक शर्मा के अनुसार कुटलैहड़ के सभी सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए तथा नैतिक मूल्यों की शिक्षा देनी चाहिए।

विधायक विवेक शर्मा की बड़ी घोषणाएं: Una News

विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने एक बैडमिंटन कोट, दो स्ट्रीट लाइट, स्कूल निर्माण के लिए 9 लाख रुपए, खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपए तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के भोजन के लिए 5100 रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, स्टाफ, अधिकारी, कई विभागों के कार्मिक, प्रदेश कांग्रेस सचिव देशराज गौतम तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: ओपन वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिलासपुर को हराकर ऊना बना विजेता

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Post

Hamirpur News: बाबा बालक नाथ मंदिर में सस्ते दामों पर बेचे 31 बकरे, क्लर्क सस्पेंड

Thu Nov 14 , 2024
Hamirpur News | हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा नीलामी करवाने वाले जूनियर असिस्टेंट मनोज कुमार को घटना की जांच के पहले दिन ही निलंबित कर दिया गया। हमीरपुर जिले के डीसी अमरजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि कर्मचारी को निलंबित कर […]
Hamirpur News: 31 goats sold at cheap prices in Baba Balak Nath temple, clerk suspended

You May Like