Site icon Hindustan Reality

Una News : विधायक विवेक शर्मा ने गरीब परिवारों को धन राशि प्रदान कर की आर्थिक सहायता

Una News: MLA Vivek Sharma provided financial assistance to poor families by giving them money

Una News | कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने उपमंडल अधिकारी सभागार में शुक्रवार को 47 जरूरतमंद स्थानीय परिवारों को राहत चेक प्रदान किए। लगभग 4,20,168 रुपये की धन राशि के चेक देते हुए विधायक विवेक शर्मा ने प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि बंगाणा क्षेत्र के निवासी अपनी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए सोमवार को उनके कार्यालय में उनसे मिल सकते हैं। Una News उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक वे चाहते हैं कि हर घर तक पक्की सड़कें हों। इसके लिए पंचायतों को एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देसराज मोदगिल, तहसीलदार अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार, उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – Una News Today : चिंतपूर्णी के विधायक ने गरीब परिवारों को शादी के लिए दी धन राशि

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

 

Exit mobile version