Site icon Hindustan Reality

Una News: मुबारिकपुर के बस स्टॉप की मांग तेज, जानिए जाम की गंभीर समस्या

Una News: Demand for bus stop in Mubarikpur intensifies, know the serious problem of jam

Una News | यातायात की दृष्टि से मुबारिकपुर में बस स्टॉप बनाने की जरूरत महसूस होने लगी है। यातायात की दृष्टि से मुबारिकपुर बाजार जिले के चंद बाजारों में से एक है। इस बाजार से ऊना, होशियारपुर, तलवाड़ा, चिंतपूर्णी और हमीरपुर जाने वाले सभी वाहन गुजरते हैं। यहां अक्सर ऐसे हालात में यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार लोगों को घंटों जाम में फंसने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। Una News अब यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए मुबारिकपुर में बस अड्डा बनाना जरूरी हो गया है। जब चारों दिशाओं से आने-जाने वाली सरकारी और निजी बसें सवारियों को उतारने और चढ़ाने के लिए चौक पर रुकती हैं तो हर तरफ अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। चारों तरफ जाम के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

इसके चलते लोग आए दिन यातायात दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने मुबारिकपुर अंब रोड पर और मुबारिकपुर गगरेट रोड पर बन्ने दी हट्टी के पास दो बाईपास मार्ग बनाए हैं। फिर भी यातायात नियंत्रण पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, क्योंकि इन सड़कों का उपयोग जरूरत के मुताबिक नहीं हो रहा है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद अधूरा बना बन्ने दी हट्टी बाईपास नाकाफी साबित हो रहा है। अंब रोड बाईपास भी इसी तरह की दुर्दशा में है। यात्रियों के नजरिए से हर बस को मुबारिकपुर के बाजार से होकर जाना पड़ता है। जानकारी के अभाव में अन्य गाड़ियां भी निर्धारित मार्ग की बजाय मुबारिकपुर बाजार से होकर निकलती हैं। एंबुलेंस और वीआईपी गाड़ियों को अक्सर जाम से जूझना पड़ता है।

इस गंभीर समस्या के चलते लोग बस स्टैंड बनाने की मांग कर रहे हैं, जो दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। मुबारकपुर बाजार के प्रधान पूर्ण सिंह, स्थानीय पंचायत की प्रधान श्रेष्ठा देवी, दुकानदार विपिन कुमार, लाल चंद, चैन सिंह, रमेश आदि के अनुसार जब बसें सवारियों को उतारने-चढ़ाने के लिए सड़क के बीच में रुकती हैं, तो इससे अन्य गाड़ियों का यातायात बाधित होता है।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today: राशन कार्ड की KYC होगी अब घर बैठे, जाने पूरी प्रक्रिया

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Exit mobile version