Una News: भाई दूज पर माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए पहुंचे 30,000 श्रद्धालु

Una News: 30,000 devotees reached to visit Mata Chintapurni on Bhai Dooj

Una News | रविवार को भाई दूज के अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और उन्होंने बारी-बारी से माता रानी के दर्शन किए। भाई दूज और रविवार की छुट्टी के कारण रविवार को सुबह तीन बजे ही चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। Una News सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। इस समय लोगों ने पारंपरिक और सुगम दर्शन दोनों ही तरीकों से माता रानी के दर्शन किए।

रविवार शाम तक चिंतपूर्णी में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन किए। रविवार को श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। साथ ही होमगार्ड के जवान भी सतर्क रहे और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था बनाए रखी।

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Kangra News: भाई दूज पर कांगड़ा में भारी जाम, दिनभर रेंगती रहीं गाड़ियाँ – यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

Mon Nov 4 , 2024
Kangra News | रविवार को भाई दूज के दिन कांगड़ा में कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए। कांगड़ा-जमनाबाद मार्ग, बस स्टैंड, मटौर चौक, कछियारी और 53 मील समेत कांगड़ा के संपर्क मार्गों पर काफी जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए तैनात पुलिस बल को भी काफी मुश्किल हुई […]
Kangra News: Heavy traffic jam in Kangra on Bhai Dooj, vehicles kept crawling throughout the day – difficulties of passengers increased

You May Like