Una News | बंगाणा उपमंडल के कृष्ण युवक मंडल डुघार तनोह की ओर से पथरू खेल मैदान में पथरू प्रीमियर लीग 5 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन पंचायत समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्य वशिष्ट मुख्य अतिथि रहे। भारतीय किसान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे। Una News इस प्रतियोगिता में ऊना जिले की 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 15 हजार रुपये और उपविजेता को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर सतपाल, कृष्ण, दीपक, रणजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – Bilaspur News: घुमारवीं के लेठवी में बनेगा माँ बगलामुखी का पहला मंदिर, पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here