Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Una News: ऊना में सड़क दुर्घटना: युवक की जान गई, श्मशान घाट के पास हुआ देर रात ये हादसा, पुलिस जांच में जुटी

Una News | जिला ऊना में मंगलवार देर रात की घटना सामने आयी है जिसमे जिले के श्मशानघाट के नजदीक सड़क हादसे में हिल व्यू कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की जान चली गई। ये घटना उस समय हुई जब लड़का एक कार सवार से बात कर रहा था और वह सड़क के बीचोंबीच क्रॉसिंग पर खड़ा था। उस समय ऊना की तरफ से आयी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। Una News जब तक युवक को अस्पताल पहुंचते उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। मृतक का नाम राहुल है। वह हिल व्यू कॉलोनी ऊना में रहता था उसके पिता का नाम नरेश ठाकुर है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच करी जा रही है।

Sirmour News Today: कबाड़ के गोदाम में आग लगने से चार महिलाऐं घायल, अंदर खेल रही बच्ची ने गवाई अपनी जान

मिली उपरोक्त जानकारी के अनुसार जेएस विजडम कॉलोनी ऊना में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार रात करीब 9:30 बजे वह अपनी दूकान को टाला लगाकर पुराना होशियारपुर मार्ग पर गाडी में घर जा रहा था। वह श्मशानघाट के पास रुका और घर की ओर मुड़ गया। इसी समय ऊना की तरफ से आयी गाडी ने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। Una News कार चालक ने सड़क के दूसरी ओर अपनी गाडी को खड़ा किया और मेरे पास आकर अपनी गलती मानी। टक्कर मारने वाली कार के चालक ने अपना नाम राहुल बताया और कहा की वह हिल व्यू कॉलोनी ऊना का रहने वाला है।

Hamirpur News Today: नौकरी का बड़ा मौका, 10वीं पास और फेल दोनों को मिलेगी नौकरी…30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू

कैसे हुई टक्कर, शिकायतकर्ता ने बताई पूरी कहानी – Una News

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अभी राहुल से बात ही कर रहा था, तभी ऊना की तरफ से एक और गाडी तेज़ रफ्तार से आयी और उसकी गाडी के साथ साथ चौराहे पर खड़े राहुल को भी टक्कर मार दी। इसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया। टक्कर मारने के बाद आरोपी अपनी गाडी लेकर वहां से भाग गया। वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डॉक्टरों ने राहुल को मृत कर्रार कर दिया।

Kullu News Today: डॉ अम्बेडकर के अपमान पर गरजी कांग्रेस, गृहमंत्री अमितशाह से माफ़ी की मांग

राहुल के पिता BBMB से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उसकी आकस्मक मौत से परिवार बहुत दुखी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने कहा कि घटना की पुस्टि की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts