Chandigarh Crime News: भारत में वांछित खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को लेकर अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमेरिका से संपर्क कर प्रत्यर्पण प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। इस खतरनाक आतंकी पर ₹10 लाख का इनाम घोषित है।
विस्तार:
अमेरिका में छिपा है आतंकी हैप्पी पासिया
खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े आतंकी हैप्पी पासिया लंबे समय से अमेरिका में छिपा हुआ है। भारत में उसके खिलाफ कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं, जिनमें आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश, फंडिंग और हथियारों की तस्करी शामिल है।
Chandigarh Crime News: NIA ने शुरू की कानूनी प्रक्रिया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अब औपचारिक रूप से अमेरिका से संपर्क किया है ताकि हैप्पी पासिया को भारत लाया जा सके। इस दिशा में प्रत्यर्पण समझौते के तहत जरूरी दस्तावेज और प्रमाण जुटाए जा रहे हैं।
₹10 लाख का इनाम घोषित
भारत सरकार ने इस खालिस्तानी आतंकी पर ₹10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है। NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में उसका नाम प्रमुखता से दर्ज है।
Chandigarh Crime News: पहले भी हो चुकी हैं साजिशें
हैप्पी पासिया पर आरोप है कि वह पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विदेश से फंडिंग करता रहा है। साथ ही वह युवाओं को भड़काने और उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करता रहा है।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर
NIA इस मामले में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से कार्रवाई कर रही है। यह मामला भारत की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और जल्द ही इस पर ठोस परिणाम की उम्मीद की जा रही है।