Site icon Hindustan Reality

Solan News Today : JRF की परीक्षा में अर्की की बेटी रेणुका ने पूरे देशभर में लिया 209वां स्थान

Solan News Today: Arki's daughter Renuka secured 209th rank in the whole country in JRF exam

Solan News Today | जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा में सोलन जिले के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत सूरजपुर के बाणन गांव की रेणुका शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 9वें और कुल मिलाकर 209वें स्थान पर रहीं। रेणुका ने अयोध्या के कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सिल्विकल्चर (Silviculture) एवं एग्रोफोरेस्ट्री (Agroforestry) में स्नातकोत्तर कार्यक्रम में दाखिला लिया है। Solan News Today रेणुका शर्मा की उपलब्धि ने उनके परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। रेणुका की मां तारा देवी गृहिणी हैं और पिता भगत राम शर्मा किसान हैं। रेणुका की उपलब्धियों ने दिखा दिया है कि लगातार मेहनत और प्रतिबद्धता से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। रेणुका की उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है और पूरे गांव वाले रेणुका को बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today : मुख्यमंत्री सुक्खू का हमीरपुर को दीपावली का तोफा, 2.30 करोड़ के प्रोजेक्टों का किया उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version