Solan News Today | इन दिनों औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। बद्दी के एचपीएसआईडीसी और गैस प्लांट क्षेत्र में बंदरों की संख्या अधिक है। बंदर श्रमिकों पर हमला कर रहे हैं। कई लोगों को घायल भी कर चुके हैं। Solan News Today जैसे ही उन्हें कोई पॉलीथिन पकड़े दिखाई देता है, तो वे उसके पीछे भागने लगते हैं। लोगों का कहना है कि चूंकि ये बंदर पहले कभी यहां नहीं आए, इसलिए इन्हें यहां लाकर छोड़ा गया है। गैस प्लांट के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र में बंदरों का बोलबाला है। बंदरों की चालाकी से महिला कर्मचारी डरी हुई हैं।
ऐसी स्थिति में महिला कर्मचारी अकेले घूमने में भी डरती हैं। अकेले चलने वाले श्रमिकों पर बंदर हमला कर देते हैं और सड़क किनारे घास में छिपकर उनका सामान लूट लेते हैं। हालांकि इंटक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम ठाकुर के अनुसार इन श्रमिकों को शहर से मुक्त कर दिया गया है। पीछे से ये अकेले श्रमिकों पर हमला करते हैं। अप्रत्याशित हमले से श्रमिक घबरा जाते हैं और अफरा-तफरी में गिर जाते हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा है कि इन बंदरों को पकड़कर वन सेवा द्वारा संरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाए। हालांकि, प्रभागीय वन अधिकारी विकल्प यादव ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। इस सर्वेक्षण के बाद, वह बंदरों को पकड़ने के लिए एक टीम भेजेंगे, जिन्हें फिर से जंगलों में छोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें – Kangra News Today : आलमपुर के इन गावों में 19 अक्टूबर तक बिजली रहेगी बंद
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here