Solan News Today: स्वच्छ्ता में हुई लापरवाही तो धर्मपुर पंचायत को पड़ गया 5,000 जुर्माना, पढ़ें पूरी ख़बर

Solan News Today: Due to negligence in cleanliness, Dharampur Panchayat was fined Rs 5,000, read the full news

Solan News Today (धरमपुर) | सोलन जिले के धर्मपुर क्षेत्र में सोमवार को वेस्ट वारियर द्वारा हितधारकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें भाग लेने के दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्त अजय यादव ने धर्मपुर पंचायत में स्थापित होने वाले कूड़ा केंद्र का दौरा किया। वहां उन्होंने धर्मपुर के स्कूल रस्ते पर गंदगी देखी जिसपर उन्होंने धर्मपुर पंचायत पर पांच हजार का जुर्माना लगाया।  Solan News Today उस समय धर्मपुर पंचायत के उप प्रधान अजय गरचा और विकास खंड धर्मपुर के विकास खंड अधिकारी प्रवीण भी वहां मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने कसौली में आयोजित कूड़ा केंद्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें – Kangra News Today: अधीक्षक ने स्कूल प्रधानाचार्य पर सरकारी धन के दुरुपयोग और छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार के लगाए आरोप

कार्यक्रम में शामिल पांच पंचायत प्रतिनिधियों से उन्होंने बात की और उनसे स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने ये चेतावनी दी कि स्वच्छता न रखने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों को हाईकोर्ट में पेश होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अंजी मातला पंचायत में प्रस्तावित कूड़ा केंद्र को रद्द किया जा रहा है, क्योंकि इससे स्थानीय जलापूर्ति दूषित होगी। धर्मपुर पंचायत के पास अभी के समय कूड़ा केंद्र स्थापित करने के लिए करीब 61 करोड़ रुपये हैं।

स्वच्छता मानकों का पालन: होटलों और होम स्टे के लिए सख्त निर्देश – Solan News Today

अजय यादव कहा कि होटलों और होम स्टे को भी स्वच्छता मानकों का पालन करना होगा। इसके आलावा खंड विकास अधिकारी धर्मपुर प्रवीण कुमार ने 24 पंचायतों के प्रतिनिधियों से लापरवाही से कचरा फैलाने से बचने का आग्रह किया। गढ़कल, गुल्हाड़ी, कसौली गढ़कल और धर्मपुर पंचायत को स्वच्छता बनाए रखने और कचरा पृथक्करण की पहल करने में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए कचरा योद्धा संगठन की ओर से एडीसी अजय यादव द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Kullu News Today: डॉ अम्बेडकर के अपमान पर गरजी कांग्रेस, गृहमंत्री अमितशाह से माफ़ी की मांग

Wed Dec 25 , 2024
Kullu News Today | हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस के नेताओं ने गृहमंत्री अमितशाह के विरोध में रोष रैली निकाली और इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष के माध्यम से राष्ट्रपति को एक पत्र भी भेजा। उनका कहना है की अमित शाह को अपने पद से […]
Kullu News Today: Congress roars over the insult of Dr. Ambedkar, demands apology from Home Minister Amit Shah

You May Like

Breaking News