Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Solan News Today: स्पीति घाटी में हाइड्रो प्रोजेक्ट का विरोध, पूर्व मंत्री बोले- नहीं लगने देंगे बिजली परियोजना

सार

Solan News Today: पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने स्पीति घाटी में प्रस्तावित हाइड्रो प्रोजेक्ट का सख्त विरोध करते हुए कहा कि यह क्षेत्र संवेदनशील है और बिना स्थानीय लोगों की सहमति के किसी भी परियोजना को थोपना गलत है। उन्होंने सरकार पर जनजातीय क्षेत्र के साथ भेदभाव करने और पर्यावरणीय संतुलन की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

स्थानीय सहमति के बिना परियोजना नहीं होगी स्वीकार

सोलन में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि स्पीति जैसी नाजुक पारिस्थितिकी वाले क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बिजली परियोजना बिना जन सहमति के लागू करना जनविरोधी कदम होगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सोचना चाहिए।

Solan News Today: जनता की भावना और पर्यावरण को मिले प्राथमिकता

डॉ. मार्कंडेय ने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट को अविलंब रद्द करे और जनता की भावनाओं तथा पर्यावरणीय संतुलन को प्राथमिकता दे। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोग इस परियोजना को लेकर बेहद चिंतित हैं क्योंकि इससे क्षेत्र की संस्कृति, पारिस्थितिकी और जीवनशैली को गहरा नुकसान हो सकता है।

रेवड़ियां बांट रही सरकार, ज़मीनी असर नहीं

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार विकास के बजाय योजनाओं की घोषणाओं के माध्यम से जनता को सिर्फ लुभाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का जमीन पर कोई खास असर नहीं दिख रहा और यह सिर्फ वोट हासिल करने की चाल है।

Solan News Today: जनजातीय क्षेत्र के बजट में कटौती पर सवाल

उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति जैसे जनजातीय क्षेत्र को पहले बजट में 9% हिस्सा मिला करता था, जबकि इस बार यह घटकर सिर्फ 2.71% रह गया है। यह पहली बार है जब जनजातीय क्षेत्र के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है, जो चिंताजनक है।

हाइड्रो प्रोजेक्ट के टेंडर पर उठाए सवाल

डॉ. मार्कंडेय ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार बिना पारदर्शिता के बैक डोर एंट्री के जरिये टेंडर जारी कर रही है। उन्होंने दो प्रस्तावित हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को लेकर भी आपत्ति जताई और कहा कि वह इनका पुरजोर विरोध करेंगे।

Solan News Today: लाहुल कॉलेज बंद करने की योजना पर नाराजगी

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार लाहुल में संचालित एकमात्र कॉलेज को भी बंद करने की योजना बना रही है, जो वहां के छात्रों के लिए बड़ा झटका होगा।

अन्य खबरें

Related Posts