Solan News: भाई दूज पर मिली विशेष शूट, ग्राहकों ने उठाया फायदा

Solan News: Special discount available on Bhai Dooj, customers took advantage

Solan News | हिमाचल हाउस में भाई दूज का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस खास दिन पर ग्राहकों ने खूब खरीदारी की, जिससे कुल मिलाकर कारोबार में रौनक रही। भाई दूज के इस पावन त्यौहार पर हिमाचल हाउस द्वारा विभिन्न उत्पादों पर दी जा रही अनूठी छूट की ग्राहकों ने खूब सराहना की और इसका भरपूर लाभ उठाया। Solan News हिमाचल हाउस के मालिक मुकेश विज ने इस त्यौहार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भाई दूज हमारे पारिवारिक बंधन और पारंपरिक मूल्यों को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि इस दिन भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती और गहराई आती है।

विज के अनुसार, साल के इस खुशी के मौके पर विशेष छूट देने का लक्ष्य ग्राहकों को संतुष्ट करना और उनके खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाना है। इस दौरान कपड़ों, गैजेट्स, घरेलू सामान और अन्य रोजमर्रा की जरूरतों पर दी जा रही भारी छूट के कारण ग्राहकों में उत्साह दिखा। पुनीत, राजेश, सोमिला, सुभाष, जयदेव, विजय पंवार, प्रदीप, दिनीता, हर्ष, संगीता, रजनी, शिविका, संतोष, अंजू शर्मा, यामिनी, दीपक ठाकुर, रोहित शर्मा और अन्य ग्राहकों ने हिमाचल हाउस के इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और हाउस की पेशकश की पहल पर अपनी खुशी व्यक्त की।

हिमाचल हाउस के मालिक मुकेश विज का ग्राहकों के लिए खास संदेश – Solan News

कई ग्राहकों ने बताया कि छूट की वजह से उन्हें उचित कीमतों पर आवश्यक सामान खरीदने का मौका मिला, जिससे उनके उत्सव की महत्ता और भी बढ़ गई। हिमाचल हाउस के मालिक मुकेश विज ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को भविष्य में भी इस तरह के स्कीम प्रदान करते रहेंगे ताकि उनके वार्षिक उत्सव को और भी यादगार बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें – Kangra News: भाई दूज पर कांगड़ा में भारी जाम, दिनभर रेंगती रहीं गाड़ियाँ – यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Una News Today: चेक बाउंस मामला: दोषी को मिली छह महीने की कराबास - पूरी जानकारी पढ़ें

Tue Nov 5 , 2024
Una News Today | चेक बाउंस मामले में दोषी को अंब कोर्ट ने छह माह की कराबास व 3.75 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंब कोर्ट नंबर एक न्यायाधीश निरंजन धौचक ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। […]
Una News Today: Check bounce case: Accused gets six months imprisonment - read full details

You May Like