Solan News | हिमाचल प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। जिला सोलन के कंडाघाट क्षेत्र में श्मशानघाट के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्ची मिली है। इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर बच्ची को अस्पताल इलाज के लिए भेजा। बच्ची बीच बारिश में रोड किनारे पड़ी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Chamba News: तामीरदारों ने पीट दिया डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के बाहर निकलते ही किया हमला… जांच जारी
नीले रंग के कपड़े में लिपटी थी नवजात बच्ची – Solan News
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कंडाघाट के कला मोड़ का निवासी इंद्र ने रविवार सुबह पुलिस को फ़ोन कर जानकारी दी कि एक बच्ची श्मशान घाट के पास मिली है यह घटना करीब 7 बजे कि है जब वह ढाबे पर काम कर रहा था। साथ ही में रोड निर्माण का कार्य चल रहा है।
Shimla News: करंट लगने से हुई होम गार्ड की मौ#त, ऑन ड्यूटी था या ऑफ… पुलिस कर रही मामले की जांच
सड़क निर्माण में लगे एक व्यक्ति ने इंद्र को आकर बताया कि श्मशान घाट के पास एक नवजात शिशु पड़ा है। इंद्र ने वहां जाकर देखा तो बच्ची नीले कपड़े में लिपटी पड़ी थी। इस मामले कि पुष्टि करने वाले सोलन के SP गौरव सिंह ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है। इसके साथ ही सोलन अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।