Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Sirmaur News: पच्छाद में झुग्गी में लगी आग, बुजुर्ग की मौत…प्रशाशन कर रहा जांच

Sirmaur News | हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की पच्छाद तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया में शुक्रवार सुबह एक झुग्गी में अचानक आग भड़क उठी। इस आग की चपेट में आकर 85 वर्षीय बुजुर्ग शेर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। Sirmaur News घटना की सूचना पंचायत प्रधान देवेंद्र सिंह ने पच्छाद पुलिस थाना को फोन के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि बरियूडी गांव में आग में झुलसे हुए एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि झुग्गी में रहने वाला यह व्यक्ति नेपाली मूल का शेर सिंह था, जो पिछले कई वर्षों से यहीं रह रहा था। पुलिस को शव योगेश की गोशाला से करीब 50 फीट दूर जली हुई अवस्था में राख के बीच मिला।

स्थानीय लोगों, जिनमें योगेश और प्रधान देवेंद्र सिंह शामिल हैं, ने मृतक की पहचान की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह हादसा इलाके में दहशत का कारण बना हुआ है और प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें

Related Posts