Site icon Hindustan Reality

Shimla News: करंट लगने से हुई होम गार्ड की मौ#त, ऑन ड्यूटी था या ऑफ… पुलिस कर रही मामले की जांच

Shimla News: Home guard died due to electric shock, was he on duty or off… police is investigating the matter

Shimla News | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में करंट लगने से एक व्यक्ति की जान चली गयी है। ये घटना होम गार्ड के साथ घटी है। उनकी मौत हीटर से करंट लगने से हुई है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। सुबह होम गार्ड का शव कमरे में पड़ा मिला। होम गार्ड की तैनाती थाना विजिलेंस में थी। मृतक राजधानी शिमला के कुमारसैन का रहने वाला है। उसका नाम रविंद्र है। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, वे मोके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में सामने आया है की मृतक की जान हीटर से करंट लगने की वजह से हुई है।

Himachal Latest News Today: हिमाचल अग्निकांड: आग लगने की वजह से हुआ घर राख… परिवार हुआ बेघर

पोस्टमॉर्टम के बाद आएगा मौत का असली कारण – Shimla News

फॉरेंसिक टीम भी मोके पर पहुंची और साक्ष्य इकठे किये। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसमे मौत के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस ये पता लगा रही है की होम गार्ड घटना के समय अपनी ड्यूटी पर था या नहीं। मामले की शिकायत थाना में दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है।

Himachal Crime News: शातिर अपराधी ने बदला ATM कार्ड, निकाल लिए 2 लाख रुपए… जानें क्या है मामला

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version