Shimla News Today | शुक्रवार को निरीक्षण दल राजकीय महाविद्यालय सीमा में स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट की पुष्टि करने आया था। इस दौरे का उद्देश्य रैंकिंग प्रक्रिया के आलोक में महाविद्यालय की अनेक उपलब्धियों और गतिविधियों का मूल्यांकन करना था। स्टाफ सदस्यों और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ललिता रावत ने निरीक्षण दल का औपचारिक स्वागत किया। Shimla News Today इस दौरे में निरीक्षण दल के अध्यक्ष रोशन लाल, प्रोफेसर जनक नेगी, प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉ. टीडी वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. उत्तम चंद (प्राचार्य महाविद्यालय रिकांगपिओ) और रामपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज बसौतिया रहे। दल ने महाविद्यालय के क्लब, सोसायटी, खेल, सांस्कृतिक और शिक्षण गतिविधियों की गहन जांच की।
उन्होंने सभी सहायक दस्तावेजों की सावधानीपूर्वक समीक्षा की और विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों की उपलब्धियों को मान्यता दी। दल ने मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय के सामान्य विकास के लिए सुझाव भी दिए। डॉ. ललिता रावत ने समूह को उनकी सलाह और सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रो. हरीश सांजटा, डॉ. राय सिंह, डॉ. अनिल चौहान तथा अन्य शिक्षकगण के अलावा गैर-शिक्षण कर्मचारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण दल ने कॉलेज के शिक्षकों तथा प्रशासन की उनके प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।