Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Shimla News Today: 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Shimla News Today | राज्यभर में न्यायिक मामलों के त्वरित निपटारे के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई 2025 को किया जाएगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के मामलों की सुनवाई की जाएगी।

विस्तृत जानकारी:

आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों को निपटाने का अवसर मिलेगा। इन मामलों में एन.आई. अधिनियम की धारा 138 के तहत चेक बाउंस केस, मनी रिकवरी, श्रम संबंधी विवाद, बिजली-पानी से जुड़े मामले, भरण-पोषण संबंधी याचिकाएं और अन्य आपराधिक (जिन्हें सुलझाया जा सकता है), दीवानी व राजस्व से जुड़े केस शामिल होंगे। Shimla News Today जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किन्नौर के सचिव ने बताया कि न्यायालयों में लंबित ऐसे मामले जिनमें क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेन्स, वाहन दुर्घटना, भूतपूर्व कर्मचारी वेतन-भत्ता, सेवा समाप्ति व सेवानिवृत्ति संबंधी विवाद, भूमि अधिग्रहण, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), किराया विवाद, पारिवारिक गुजारा भत्ता, तथा अन्य दीवानी विवाद सम्मिलित हैं, वे सभी इस लोक अदालत के अंतर्गत प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने लंबित मामले का समाधान इस लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहते हैं, वे न्यायिक न्यायालय परिसर रामपुर बुशहर, रिकांग पिओ (जिला किन्नौर), आनी (जिला कुल्लू) या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रिकांग पिओ के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति 01786-223605 पर कॉल करें या secy-dlsa-kin-hp@gov.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

अन्य खबरें

Related Posts