Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Shimla News Today: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी शुरू, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

सार

Shimla News Today: 18-19 अप्रैल को कई जिलों में ओरेंज अलर्ट, तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना

विस्तार

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने बताया है कि 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Shimla News Today: अलर्ट पर हिमाचल के 12 जिले

मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल के लिए राज्य के 6 जिलों – चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश, तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, अन्य 6 जिलों – ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में तेज अंधड़ और आंधी की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट लागू किया गया है।

16-17 अप्रैल को संभावित गतिविधियां

मौसम विभाग ने चेताया है कि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में 16 व 17 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर अंधड़, आकाशीय बिजली और हल्की ओलावृष्टि हो सकती है।

Shimla News Today: पर्यटकों के लिए अलर्ट

अप्रैल में उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी और छुट्टियों के चलते हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने पर्यटकों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले मौसम अपडेट चेक करने की सलाह दी है।

मौसम में बदलाव, खुशी लाया साथ

मौसम के इस ताजा बदलाव से एक ओर जहां खेतीबाड़ी को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं बर्फबारी की संभावना ने पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं।

अन्य खबरें

Related Posts