Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Shimla News Today: रामपुर बुशहर नगर परिषद की 2024 की अंतिम बैठक, शराब 3 रुपए हुई महंगी

Shimla News Today | राजधानी शिमला में रामपुर बुशहर नगर परिषद की 2024 के लिए अंतिम बैठक थी। इस बैठक में शहर के विकास परियोजनाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में शराब की बोतल पर टैक्स को 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये करने का निर्णय लिया गया। Shimla News Today शहरी विकास विभाग को इसे मंजूरी देने का जिम्मा सौंपा गया है। सम्मेलन में निष्कर्ष निकाला गया कि नगर परिषद सर्दियों में शहर में घूमने वाले गरीब और बेघर लोगों को रहने के लिए जगह देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Himachal Weather News: 5-6 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानें ताज़ा उपडटेस

बस स्टॉप के नजदीक हॉल निर्माण और कंक्रीट रास्ते का प्रस्ताव मंजूर: Shimla News Today

इसको मद्देनजर रखते हुए नगर परिषद को नए बस स्टॉप के पास परिवहन विभाग में एक हॉल दिया जाना चाहिए, ताकि वे वहां गरीब और बेसहारा लोगों के लिए जगह बना सकें। पारित होने के बाद अब इस योजना की समीक्षा की जा रही है और परिवहन विभाग द्वारा इसे मंजूरी दी जाएगी। इस मीटिंग के दौरान पुराने बस स्टैंड से पदम स्कूल की पार्किंग तक नालियों पर कंक्रीट का रास्ता बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया और इसे मंजूरी भी दी गई। अभी यहां पर वर्तमान में लोहे का इस्तेमाल कर रास्ता बनाया गया है, जो पुराना हो चुका है।

Himachal News Today: बिलासपुर में एक कार चालक के साथ हुई लूटपाट, नमकीन खिलाकर किया बेहोश, दूकान के पीछे फेंक दिया ड्राइवर

सम्मेलन के दौरान ह्यूमन पीपल रामपुर संस्था को टीकाकरण और पशु जन्म नियंत्रण के लिए मंजूरी मिली। नगर परिषद समूह को निर्णय लेने के लिए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है कि आवारा कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और दवाओं पर कितनी धनराशि खर्च की जाएगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts