Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Shimla News: जयराम ठाकुर बोले – हिमकेयर बहाल करे सरकार, मरीज लौट रहे खाली हाथ

Shimla News: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमकेयर योजना को फिर से सक्रिय करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लोग इलाज के लिए आ तो रहे हैं, लेकिन हिमकेयर कार्ड से सुविधा नहीं मिलने पर उन्हें बिना इलाज या अधूरे इलाज के वापस लौटना पड़ रहा है। सरकार से अनुरोध किया गया है कि बीमार और जरूरतमंद लोगों के हित में तुरंत प्रभाव से यह सुविधा बहाल की जाए।

इलाज के लिए भटक रहे मरीज, कार्ड के बावजूद नहीं मिल रही सुविधा

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन हिमकेयर कार्ड होने के बावजूद उन्हें या तो इलाज से मना किया जा रहा है या मोटी रकम जमा करने को कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास रोजाना कई ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं जो अस्पतालों से मायूस होकर लौटे हैं।

Shimla News: अस्पतालों की मांग – पहले जमा करो पैसे, फिर होगा इलाज

ठाकुर ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन या स्टंट लगाने जैसे तत्काल इलाज की जरूरत होती है, लेकिन उन्हें भी पहले 50,000 या एक लाख रुपये जमा करने को कहा जा रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग मजबूरी में कर्ज लेकर इलाज करवा रहे हैं।

सरकार के दावों पर उठाए सवाल

उन्होंने सरकार से पूछा कि जब दावा किया जा रहा है कि हिमकेयर योजना बंद नहीं हुई, तो फिर सरकारी अस्पतालों में कार्ड क्यों नहीं स्वीकार किया जा रहा? उन्होंने कहा कि लोगों के पास जवाब मांगने के लिए फोन आ रहे हैं, लेकिन खुद उनके पास भी कोई जवाब नहीं होता।

Shimla News: पूर्व सरकार ने की थी योजना की शुरुआत, अब हो रही अनदेखी

जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू कर प्रदेश के हर वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा देने का प्रयास किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने बीमार और जरूरतमंद लोगों के साथ भी अन्याय किया है। उन्होंने मांग की कि योजना को तुरंत प्रभाव से फिर से शुरू किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के बिना न रहे।

अन्य खबरें

Related Posts