Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Shimla Breaking News: ठियोग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मचाई तबाही, दो मंजिला मकान राख

Shimla Breaking News: ठियोग के शिकरी गांव में शुक्रवार को एक दोमंजिला मकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। घटना में दो परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया।

विस्तार:

हिमाचल प्रदेश के ठियोग उपमंडल की भराणा पंचायत के अंतर्गत आने वाले शिकरी गांव में शुक्रवार को एक भयावह अग्निकांड हुआ। यहां लकड़ी से बना एक दोमंजिला मकान अचानक आग की चपेट में आ गया। हादसे के समय मकान में दो परिवार—बसंत सिंह कंवर और रविंद्र सिंह कंवर—अपने-अपने परिजनों के साथ रह रहे थे।

प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। जैसे ही आग की जानकारी ग्रामीणों को मिली, उन्होंने बागीचों में इस्तेमाल होने वाली स्प्रे मशीनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन रसोई में रखा गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। Shimla Breaking News इस दोमंजिला मकान में कुल 10 कमरे थे, जो देखते ही देखते राख में बदल गए। इस हादसे में दोनों परिवारों की वर्षों की मेहनत और संपत्ति, साथ ही बागबानी से जुड़ी कीमती मशीनें भी जलकर नष्ट हो गईं। इसके अलावा मकान से सटी हुई गोशाला भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह राख हो गई।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने भी घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। Shimla Breaking News उन्होंने तुरंत राहत के तौर पर 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। खाची ने कहा कि वह इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और पीड़ितों को सरकार से और भी सहायता दिलवाने का प्रयास करेंगे। यह घटना ठियोग क्षेत्र के लिए एक बड़ा नुकसान है और इससे जुड़े पीड़ित परिवारों को सरकार और समाज की मदद की सख्त आवश्यकता है।

अन्य खबरें

Related Posts