Site icon Hindustan Reality

Rishikesh News Today: अवैध खनन के ऊपर बड़ी कार्यवाही, 1 JCB और 2 डंपर हुए जब्त

Rishikesh News Today: Major action against illegal mining, 1 JCB and 2 dumpers seized

Rishikesh News Today | अवैध खनन के खिलाफ अभियान के तहत जिला खनन अधिकारी ने एक जेसीबी और दो डंपर जब्त किए हैं। मंगलवार को सुबह जिला खनन अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि उन्हें सौदा सिरोली में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए दो डंपर और एक जेसीबी को खनिज भवन, भोपालपानी, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ले जाया गया, जहां उन्हें जब्त कर लिया गया।

ये भी पढ़ें – Dehradun News Today: क्रिकेट मैदान पर CM धामी: चौके-छक्के लगाने के बाद बाइक से पहुंचे जनता के बीच

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Exit mobile version