Site icon Hindustan Reality

Online Crime: महिला से माँगा OTP, खाते से 70 हजार साफ़…अनजान नंबर से आया था फ़ोन

Online Crime: महिला से माँगा OTP, खाते से 70 हजार साफ़...अनजान नंबर से आया था फ़ोन

Online Crime | हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तेलका उप-तहसील में बनी पंचायत मौदा की एक महिला को साइबर जालसाजों ने धोखा देकर ऑनलाइन ठगी की। उन्होंने महिला को झूठी कॉल करके उसके बैंक खाते से 70,000 रुपये उड़ा लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का नाम लता देवी है। वे पंचायत मौदा के अथेड़ गांव निवासी अजय कुमार की हैं। अजय कुमार, जिनकी पत्नी ठगी का शिकार हुई, ने बताया कि लता देवी ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है।

Also Read: हिमाचल प्रदेश में खुल गए स्क्रैपिंग सेंटर, होंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां स्क्रैप – Himachal News Today

अपराधी ने खुद को बताया महिला विकास अधिकारी: Online Crime

लता को 7865050795 नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को महिला विकास अधिकारी बताया। कॉल करने वाले ने लता देवी का खाता नंबर मांगा और कहा कि प्रसव खर्च के लिए 3,000 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद जालसाजों ने उनके खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Also Read: बिलासपुर स्थित नैना देवी विधानसभा क्षेत्र को मिली 127 करोड़ की 13 परियोजनाएं, CM सुक्खू ने किया उद्घाटन: Himachal Latest News in Hindi

बाद में उन्होंने फिर से उनसे संपर्क किया और दावा किया कि वे 2,000 रुपये और जमा कर देंगे और एक लिंक दिया, जिसमें उनका ओटीपी पूछा गया। दुर्भाग्य से, लता देवी को गुमराह करके उनका ओटीपी शेयर कर दिया गया, जिसके कारण कुछ ही समय बाद उनके खाते से 70,000 रुपये निकाल लिए गए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version