Hindustan Reality

Monday, 11 August, 2025

Himachal News: हिमाचल में टोल पर दस्तावेजों की लापरवाही पड़ी भारी

news image

Himachal News: पर्यटन सीजन में हिमाचल का रुख करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी चेतावनी सामने आई है। यदि आपकी गाड़ी के कागजात जैसे पासिंग, टैक्स, फिटनेस या इंश्योरेंस खत्म हो चुके हैं तो हिमाचल के टोल प्लाजा पर अब तुरंत ऑनलाइन चालान कट सकता है। प्रदेश में ई-डिटेक्शन सिस्टम लागू कर दिया गया है, जो हाई-टेक कैमरों के जरिए नंबर प्लेट स्कैन कर दस्तावेजों की जांच करता है।

हिमाचल में दस्तावेजों की चेकिंग अब हाई-टेक

अब हिमाचल में गाड़ी के दस्तावेजों की मैन्युअल चेकिंग नहीं होगी। न कोई पुलिसवाला आपको रोकेगा और न ही रिश्वत का डर रहेगा। ई-डिटेक्शन सिस्टम की मदद से टोल प्लाजा पर लगे हाई-रेजोल्यूशन कैमरे गाड़ियों की नंबर प्लेट को स्कैन करते हैं और वाहन की वैधता की जांच करते हैं। यदि कोई जरूरी कागज वैध नहीं होता, तो चालान अपने आप कट जाएगा और वाहन मालिक के मोबाइल पर उसका मैसेज मिल जाएगा।

Himachal News: फास्टैग डेटा से होती है गाड़ियों की पहचान

यह सिस्टम फास्टैग से मिले डेटा के आधार पर वाहन की जानकारी प्राप्त करता है। फिर उसे परिवहन विभाग के डेटाबेस से मिलाकर यदि दस्तावेजों की वैधता समाप्त पाई जाती है तो ऑनलाइन चालान जनरेट कर दिया जाता है। इससे अब विभाग को गाड़ियों को चेकिंग के नाम पर रोकने की जरूरत नहीं है।

“हिमाचल में ई-डिटेक्शन सिस्टम प्रभावी रूप से लागू हो चुका है। इससे टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों की स्वचालित जांच होती है।” – डीसी नेगी, निदेशक, हिमाचल परिवहन विभाग

अवैध वसूली पर लगेगा लगाम

पहले टोल प्लाजा पर चेकिंग के नाम पर कई बार अवैध वसूली की शिकायतें आती थीं। अब ई-डिटेक्शन सिस्टम लागू होने से ऐसी गतिविधियों पर रोक लगेगी। यह सिस्टम 1 मई 2025 से हिमाचल में प्रभावी हो चुका है।

Himachal News: हर साल लाखों सैलानी करते हैं हिमाचल का रुख

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हिमाचल हर साल करोड़ों पर्यटकों को आकर्षित करता है। वर्ष 2019 में जहां 1.72 करोड़ पर्यटक आए, वहीं 2020 में यह संख्या कोविड के कारण घटकर 31.70 लाख रही। 2021 में 56.32 लाख, 2022 में 1.50 करोड़, 2023 में 1.59 करोड़ और 2024 में रिकॉर्ड 1.80 करोड़ पर्यटक हिमाचल घूमने पहुंचे। अब इन पर्यटकों को गाड़ी की वैधता को लेकर और अधिक सतर्क रहना होगा।

क्या करें वाहन चालक?

  • यात्रा से पहले वाहन के सभी दस्तावेज अपडेट करें
  • फास्टैग सक्रिय और चालू अवस्था में हो
  • इंश्योरेंस, फिटनेस और टैक्स की वैधता जांच लें
  • ई-चालान मैसेज आने पर समय पर भुगतान करें

अन्य खबरें

Related Posts