Hindustan Reality

Monday, 11 August, 2025

Islamabad News: इस्लामाबाद में फेमस टिकटॉकर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या

news image

Islamabad News: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के G-13 इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां प्रसिद्ध टिकटॉकर सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी एक मेहमान बनकर उनके घर आया था और वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हत्या की घटना और प्रारंभिक जानकारी

इस्लामाबाद के सेक्टर G-13 में रहने वाली टिकटॉकर सना यूसुफ की हत्या उस समय हुई जब एक व्यक्ति, जो उनके घर पर मेहमान बनकर आया था, ने उन पर गोली चला दी। यह क्षेत्र सुंबल पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। आरोपी वारदात के तुरंत बाद मौके से भाग गया।

Islamabad News: क्या थी हत्या की वजह?

पुलिस ने बताया कि सना यूसुफ, जो कि अप्पर चितराल की मूल निवासी थीं, की हत्या के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए PIMS (पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) भेजा गया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है — चाहे वह निजी दुश्मनी हो, कोई निजी विवाद या फिर कोई और वजह।

पुलिस की तफ्तीश और कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित रूप से FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में कई टीमें बनाई गई हैं। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और सोशल मीडिया पर इस हत्या को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

अन्य खबरें

Related Posts