Hindustan Reality

Monday, 11 August, 2025

Errol Musk India Visit: भारत आए एलन मस्क के पिता एरल मस्क, अयोध्या में राम मंदिर दर्शन और शिव भक्ति चर्चा में

news image

Errol Musk India Visit: एलन मस्क के पिता एरल मस्क पांच दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वे दिल्ली पहुंच चुके हैं और अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करेंगे। भारत यात्रा के दौरान वे ईवी चार्जिंग, सौर ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही, लॉर्ड शिव पर दिए उनके बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

भारत दौरे पर एरल मस्क, अयोध्या में लेंगे राम लला के दर्शन

दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरल मस्क इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। रविवार को दिल्ली पहुंचे एरल मस्क शुक्रवार को वापस दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे। इस दौरान वे अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करेंगे और भारत की आध्यात्मिक विरासत से जुड़ाव भी जाहिर करेंगे।

Errol Musk India Visit: व्यापारिक बैठकें और नीति निर्माताओं से मुलाकात

सोमवार को एरल मस्क की मुलाकात देश के नीति निर्माताओं, निवेशकों, और व्यवसायिक नेताओं से होने की उम्मीद है। उनका यह दौरा सिर्फ आध्यात्मिक नहीं, बल्कि व्यापारिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सर्वोटेक के साथ पर्यावरण और तकनीक पर काम

एरल मस्क हाल ही में सर्वोटेक कंपनी के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए हैं। इस दौरे पर वे हरियाणा के सफियाबाद में कंपनी की सौर और ईवी चार्जर निर्माण यूनिट का दौरा करेंगे और 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे।

Errol Musk India Visit: सर्वोटेक का स्वागत, हरित भविष्य की ओर कदम

सर्वोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन भाटिया ने कहा, “एरल मस्क का अनुभव और वैश्विक दृष्टिकोण हमारे हरित और स्मार्ट भविष्य के लक्ष्य को गति देगा।”

शिव भक्ति पर बयान हुआ वायरल

हाल ही में एरल मस्क द्वारा भगवान शिव को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। उन्होंने कहा,

“अगर पूरी दुनिया शिव को फॉलो करे तो दुनिया में सब कुछ ठीक हो जाएगा। मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन यह इतना प्राचीन है कि यह मेरे मन को झकझोर देता है। यह दर्शाता है कि हम अभी कितना कम जानते हैं।”

उन्होंने हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था को भी खुले तौर पर स्वीकार किया।

अन्य खबरें

Related Posts