Hindustan Reality

Monday, 11 August, 2025

US Politics: जो बाइडेन की जगह रोबोट? ट्रंप के चौंकाने वाले दावे

news image

US Politics: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक विवादित दावा किया है कि जो बाइडेन 2020 में ही मर चुके हैं और अब जनता को जो नजर आता है वो क्लोन, बॉडी डबल्स या रोबोट हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर का गंभीर रूप सामने आया है। ट्रंप ने इस बीमारी को लेकर बाइडेन के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की है।

ट्रंप का दावा: बाइडेन असली नहीं हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी (साजिश सिद्धांत) साझा करते हुए कहा है कि वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन असल में जीवित नहीं हैं। ट्रंप के अनुसार, बाइडेन की मौत 2020 में ही हो गई थी और उनकी जगह अब क्लोन, बॉडी डबल्स और इंजीनियर्ड रोबोट्स को दिखाया जा रहा है।

US Politics: ट्रुथ सोशल पर किया दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा,

“कोई असली जो बाइडेन नहीं है। वह 2020 में मारे गए। आज जो दिखाई देता है वह उनका क्लोन, बॉडी डबल या रोबोट है। डेमोक्रेट्स को भी इनके बीच का फर्क नहीं पता चलता।”

बाइडेन की सेहत पर भी जताई चिंता

यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर का आक्रामक रूप है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, 1 से 10 के स्केल पर उनका कैंसर लेवल 9 तक पहुंच चुका है। इस खबर के बाद ट्रंप ने बाइडेन और उनके परिवार के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं।

ट्रंप ने कहा था,

“मेलानिया और मैं बाइडेन की बीमारी के बारे में जानकर दुखी हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”

बाइडेन का जवाब

हालांकि, बाइडेन ने भी बीमारी से लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह इस कैंसर को हराएंगे और जल्द ही स्वस्थ होकर वापसी करेंगे।

अन्य खबरें

Related Posts