Hindustan Reality

Sunday, 10 August, 2025

HP TET Result 2025: टैट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने की मांग तेज

news image

HP TET Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बीते रविवार को आयोजित टैट परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग अभ्यर्थियों ने की है। इसका उद्देश्य टीजीटी के 937 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में भाग लेने का मौका पाना है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

टैट परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग

बीते रविवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट परीक्षा आयोजित की गई थी। अब अभ्यर्थी यह चाहते हैं कि बोर्ड जल्द से जल्द इसका रिजल्ट जारी करे, ताकि वे आगामी टीजीटी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकें।

HP TET Result 2025: टीजीटी के 937 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर ने टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल) के कुल 937 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियां प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत की जाएंगी।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

योग्य उम्मीदवार 30 मई से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई निर्धारित की गई है।

HP TET Result 2025: नई भर्ती नीति के तहत ट्रेनी आधार पर होगी नियुक्ति

प्रदेश सरकार की नई नीति के अनुसार, इन सभी पदों पर नियुक्तियां ट्रेनी आधार पर की जाएंगी। इससे पहले टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल टैट परीक्षा दे चुके उम्मीदवार भी इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, जिसके लिए टैट रिजल्ट समय पर आना जरूरी है।

टैट परीक्षा में 17 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार की टैट परीक्षा में प्रदेशभर से 17,000 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है। इस कारण बोर्ड पर परिणाम जल्द घोषित करने का दबाव भी है।

अन्य खबरें

Related Posts