Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Haryana News: कनीना-कोसली हाईवे हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत

news image

Haryana News: हरियाणा के कनीना-महेंद्रगढ़-कोसली स्टेट हाईवे पर उन्हाणी गांव के नजदीक रविवार रात एक कार और ट्रक की टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की वजह हाईवे पर क्षतिग्रस्त सड़क मानी जा रही है। मृतक पूजा कार्यक्रम से लौट रहे थे।

दर्दनाक हादसा: टूटी सड़क पर बेकाबू हुई कार

बीती रात स्टेट हाईवे नंबर 24 पर स्थित उन्हाणी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क पर बने गहरे गड्ढे के कारण असंतुलित होकर सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए।

Haryana News: दो शव रात में, दो सुबह निकाले गए

हादसा इतना भयंकर था कि कार में फंसे दो शवों को तुरंत बाहर निकाला गया, जबकि अन्य दो शव सोमवार सुबह क्रेन की मदद से कार की खिड़कियां काटकर बाहर निकाले गए।

मृतक युवक: पूजा से लौटते समय हुई त्रासदी

हादसे में मारे गए चारों युवक किसी धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। तीन युवक गुरुग्राम जिले के शिकोहपुर गांव के रहने वाले थे, जबकि एक युवक यूपी के शामली जिले से था। दुखद यह रहा कि मृतकों में से एक की शादी केवल दो महीने पहले ही हुई थी।

Haryana News: पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

घटना के बाद आसपास के गांवों में मातम छा गया है। कनीना सिटी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि शवों को नागरिक अस्पताल, कनीना भिजवा दिया गया है और सभी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें

Related Posts