Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Himachal News Today: SP संजीव गांधी ने वापस ली याचिका, कोर्ट की आपत्ति बनी वजह

news image

Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश के पूर्व एसपी संजीव गांधी ने शिमला के चर्चित विमल नेगी केस में सीबीआई जांच के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले लिया है। हाईकोर्ट की रजिस्ट्री ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की याचिका केवल राज्य सरकार के माध्यम से, एडवोकेट जनरल द्वारा ही दाखिल की जा सकती है। इसी के चलते संजीव गांधी ने याचिका को शुक्रवार को वापस ले लिया।

डबल बेंच में दी थी चुनौती, लेकिन नहीं हुई लिस्ट

शिमला के पूर्व एसपी संजीव गांधी इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने हिमाचल हाईकोर्ट की सिंगल बेंच द्वारा दिए गए CBI जांच के आदेशों के खिलाफ एलपीए (Letters Patent Appeal) दाखिल की थी। यह मामला विमल नेगी केस से जुड़ा हुआ है, जिसमें हाईकोर्ट ने स्वतंत्र जांच के लिए CBI को आदेश दिया था।

Himachal News Today: सरकार ने पहले ही कर दिया था इंकार

हिमाचल की सुक्खू सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह इस आदेश को चुनौती नहीं देगी। इसके बावजूद संजीव गांधी ने व्यक्तिगत रूप से डबल बेंच में अपील दायर की। हालाँकि, कोर्ट की रजिस्ट्री ने इस याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ही ऐसी अपील दाखिल कर सकती है, और वह भी एडवोकेट जनरल के माध्यम से।

रजिस्ट्री की आपत्ति के बाद लिया कदम

हाईकोर्ट में गांधी की याचिका को लिस्टिंग से पहले ही रोक दिया गया। इस पर शुक्रवार शाम को उन्होंने अपनी याचिका को स्वेच्छा से वापस ले लिया। रजिस्ट्री ने जो तकनीकी आपत्ति जताई थी, उसी के चलते उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा।

अन्य खबरें

Related Posts