Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Bomb Threat News: हरियाणा सीएम हाउस को उड़ाने की धमकी, चंडीगढ़ में अलर्ट

news image

Bomb Threat News: हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। चंडीगढ़ पुलिस, सीआईएसएफ और बम स्कवायड ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

धमकी भरा ईमेल मिलने से मचा हड़कंप

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सीएम आवास और सचिवालय को लेकर शुक्रवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल हरियाणा सीआईडी के पास पहुंचा। ईमेल में आईईडी से बम विस्फोट की बात कही गई थी। जैसे ही यह जानकारी मिली, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। बम स्कवायड और डॉग स्कवायड की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं।

Bomb Threat News: सुरक्षा बढ़ी, सचिवालय को खाली कराया गया

एहतियात के तौर पर हरियाणा सचिवालय को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। बम और डॉग स्कवायड के साथ पुलिस ने दोनों स्थानों पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। चंडीगढ़ पुलिस, सीआईएसएफ, हरियाणा पुलिस और सीआईडी अलर्ट मोड पर हैं।

22 मई को भी हाईकोर्ट को मिली थी धमकी

इससे पहले 22 मई को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस घटना के बाद से ही पुलिस पहले से अलर्ट मोड पर थी और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Bomb Threat News: गुरु अर्जन देव जयंती की छुट्टी से रही भीड़ कम

शुक्रवार को गुरु अर्जन देव की जयंती के चलते सरकारी छुट्टी थी, जिससे सचिवालय में आम दिनों की तुलना में कम भीड़ थी। पंजाब सचिवालय में भी छुट्टी होने की वजह से वहां सन्नाटा पसरा रहा।

पुलिस ने संदिग्धों से की पूछताछ, इलाके में बढ़ाई चेकिंग

सेक्टर 3 थाना पुलिस ने इलाके में चेकिंग तेज कर दी है। एसएचओ नरेंद्र पटियाल की अगुआई में टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

अन्य खबरें

Related Posts