Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Bilaspur News: आलू की बोरियों में छिपाई 380 पेटी अवैध शराब बरामद

news image

Bilaspur News: बिलासपुर जिला की एसआईयू और स्वारघाट पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आलू की बोरियों में छुपाकर लाई जा रही 380 पेटी अवैध शराब को जब्त किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शराब की तस्करी का अनोखा तरीका, आलू की बोरियों में छिपाई शराब

बिलासपुर की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) और स्वारघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से एक कैंटर वाहन से 380 पेटी अवैध रम जब्त की है। यह शराब आलू की बोरियों के बीच छिपाकर लायी जा रही थी। यह कार्रवाई उस समय की गई जब वाहन कीरतपुर-मनाली फोरलेन से गुजरते हुए गरामोड़ा पहुंचा, जहां पुलिस ने नाका लगाया हुआ था।

Bilaspur News: जांच के दौरान खुला शराब की खेप का राज

पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली तो पाया कि आलू की बोरियों के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर लाई जा रही थीं। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरी खेप जब्त कर ली और वाहन चालक को हिरासत में ले लिया।

आरोपी चालक गिरफ्तार, जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक पवन कुमार, निवासी गांव मोहल, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू को मौके से गिरफ्तार किया गया है। थाना स्वारघाट प्रभारी रूपलाल कथानिया ने जानकारी दी कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

अन्य खबरें

Related Posts