Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Mandi News: मंडी जिला खेल अधिकारी दीप्ति वैद्य निलंबित, स्वीमिंग पूल लीज में बरती लापरवाही

news image

Mandi News: मंडी जिले में स्थित भ्यूली स्वीमिंग पूल को लीज पर देने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला खेल अधिकारी दीप्ति वैद्य को निलंबित कर दिया गया है। सरकारी जांच में सामने आया कि लीज से सरकार को कोई राजस्व नहीं मिल रहा था और अधिकारी द्वारा विभागीय निर्देशों की अनदेखी की गई थी।

स्वीमिंग पूल लीज मामले में सख्त कार्रवाई

मंडी जिले के भ्यूली स्थित स्वीमिंग पूल को एक निजी संस्था को लीज पर देने के मामले में लापरवाही बरतने के चलते जिला खेल अधिकारी दीप्ति वैद्य को सरकार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने लीज की समीक्षा नहीं की और इससे सरकार को वार्षिक शुल्क के रूप में कोई आमदनी नहीं हो रही थी।

Mandi News: आंतरिक जांच और शिकायतों के बाद फैसला

खेल विभाग द्वारा की गई आंतरिक जांच में यह पाया गया कि अधिकारी ने विभागीय बैठकों में हिस्सा नहीं लिया और अपने कर्तव्यों में कोताही बरती। इसी के आधार पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर शिमला मुख्यालय रिपोर्ट करने को कहा है।

अन्य शिकायतें भी बनीं जांच का आधार

दीप्ति वैद्य के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें सरकार तक पहुंची थीं, जिनमें जोगिंदरनगर एथलेटिक्स सेंटर में ताले लगे होने की शिकायत प्रमुख रही। इनके कार्य व्यवहार को लेकर भी नकारात्मक फीडबैक विभाग को मिला था।

Mandi News: निदेशक ने दी पुष्टि

हिमाचल प्रदेश खेल विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने बताया कि दीप्ति वैद्य के खिलाफ स्वीमिंग पूल लीज मामले में लापरवाही सामने आने पर उन्हें सस्पेंड किया गया है और विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

अन्य खबरें

Related Posts