Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Kangra News: 1 जून को होंगी टीजीटी आर्ट्स व मैडीकल की टैट परीक्षाएं

news image

Kangra News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 1 जून को टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मैडीकल की टैट परीक्षाएं आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं में कुल 17,029 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनके लिए 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

परीक्षा समय और केंद्रों की जानकारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट-2025 के अंतर्गत 1 जून को दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं करवाई जाएंगी। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 12,519 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए 79 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

वहीं, टीजीटी मैडीकल की टैट परीक्षा 1 जून को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 4,510 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Kangra News: एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें

बोर्ड सचिव ने यह भी बताया कि दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर ‘TET’ सेक्शन में अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य खबरें

Related Posts