Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Punjab News Today: पंजाब की पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका, 4 की मौत, 27 घायल

news image

Punjab News Today: पंजाब के मुक्तसर जिले में देर रात एक पटाखा फैक्टरी में हुए जोरदार धमाके ने हड़कंप मचा दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 27 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा लंबी हलके के गांव सिंघेवाला-फतूहीवाला स्थित फैक्टरी में हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि फैक्टरी की दो मंजिलें चंद सेकंड में जमींदोज हो गईं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है और पुलिस जांच में जुटी है।

फैक्टरी में आधी रात को हुआ जोरदार धमाका

मुक्तसर जिले के गांव सिंघेवाला-फतूहीवाला में वीरवार देर रात एक पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त धमाका हुआ। यह हादसा रात लगभग 12:30 बजे हुआ जब फैक्टरी में काम चल रहा था। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते फैक्टरी की इमारत मलबे में तब्दील हो गई।

Punjab News Today: 4 मजदूरों की मौत, 27 घायल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में चार मजदूरों की जान चली गई जबकि करीब 27 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को बठिंडा स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। मौके से तीन शव निकाले जा चुके हैं।

यूपी का ठेकेदार, हादसे के बाद से फरार

फैक्टरी का संचालन उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार के अधीन हो रहा था, जो घटना के तुरंत बाद से फरार है। घटनास्थल से कार्सेर कंपनी के तैयार पटाखों के बॉक्स और हरियाणा नंबर का एक छोटा हाथी वाहन बरामद हुआ है।

Punjab News Today: 40 मजदूर करते थे दो शिफ्टों में काम

फैक्टरी में दो शिफ्टों में लगभग 40 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से अधिकांश उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी थे। कई मजदूर अपने परिवार के साथ फैक्टरी परिसर में ही रहते थे।

कारीगर अरुण सक्सेना के अनुसार, जब धमाका हुआ तब वे फैक्टरी के बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे थे। कुछ ही पलों में पूरी इमारत ढह गई और कई मजदूर मलबे में दब गए।

राहत कार्य में जुटे पुलिस व स्वयंसेवी

धमाके की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपी (डी) मनमीत सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ग्रीन एस फोर्स भी राहत कार्य में जुटी है। हाइड्रो मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

Punjab News Today: फैक्टरी मंजूरशुदा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

स्थानीय निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि फैक्टरी के मालिक तरसेम सिंह हैं और फैक्टरी सरकार से मान्यता प्राप्त है। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें

Related Posts