Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Vimal Negi Case: सीबीआई टीम पहुंची शिमला, हजारों पन्नों के रिकॉर्ड की होगी जांच

news image

Vimal Negi Case: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई की टीम ने शिमला में डेरा डाल दिया है। टीम दिल्ली से आई है और हजारों पन्नों के जांच रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

सीबीआई की विशेष टीम शिमला पहुंची

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई की टीम अब गंभीरता से जांच में जुट गई है। दिल्ली स्थित विशेष अपराध शाखा की टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में सबसे पहले सोलन पहुंचकर शिमला के लिए रवाना हुई। शिमला स्थित सीबीआई कार्यालय के सहयोग से टीम अब हजारों पन्नों में फैले केस से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Vimal Negi Case: ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह बनाए गए जांच अधिकारी

सीबीआई ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह को दी है। उनके साथ एक इंस्पेक्टर, स्टेनो और कांस्टेबल भी दिल्ली से शिमला आए हैं। टीम के लिए सोलन एसपी कार्यालय की ओर से वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।

26 मई को दर्ज हुआ था केस

सीबीआई ने 26 मई को नई दिल्ली स्थित विशेष अपराध शाखा में केस दर्ज किया। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 3(5) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और सामूहिक साजिश की धाराओं में एफआईआर पंजीकृत की गई। शिमला पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिक रिपोर्ट को ही इस केस की नींव माना गया है।

Vimal Negi Case: दो पूर्व अधिकारी नामजद

एफआईआर में पावर कॉरपोरेशन के तत्कालीन निदेशक देसराज और पूर्व प्रबंध निदेशक हरीकेश मीणा को आरोपी बनाया गया है। दोनों के खिलाफ जांच जारी है।

सीबीआई को सरकारी भवन देने में हिचकिचाहट

हिमाचल सरकार इस बार सीबीआई को पीटरहॉफ और सर्किट हाउस (विली पार्क) जैसे वीआईपी ठिकानों में ठहराने के मूड में नहीं है। पिछली बार गुड़िया कांड के दौरान सीबीआई टीम महीनों तक पीटरहॉफ में रुकी थी, और इसके एवज में पर्यटन निगम ने सरकार को लाखों रुपये का बिल थमाया था, जिसकी वसूली नहीं हो पाई थी।

अगर इस बार भी सीबीआई टीम द्वारा आवास की मांग की गई तो उन्हें रेस्ट हाउस में ठहराया जा सकता है। फिलहाल टीम के लिए कोई विशेष आवासिक प्रबंध नहीं किया गया है।

Vimal Negi Case: ईडी भी कर सकती है हस्तक्षेप

हाईकोर्ट में जमा की गई प्रशासनिक रिपोर्ट में पेखुबेला प्रोजेक्ट का जिक्र सामने आया है, जिससे इस मामले में आर्थिक अनियमितताओं की आशंका भी जताई जा रही है। इस कारण से प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस केस की जांच में शामिल हो सकता है।

सीबीआई करेगी कई अधिकारियों से पूछताछ

सीबीआई टीम द्वारा मृतक इंजीनियर के परिजनों के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ओंकार शर्मा, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा, पुलिस अधीक्षक संजय गांधी और एसआईटी के सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान शामिल हैं, उनसे भी सीबीआई पूछताछ करेगी।

अन्य खबरें

Related Posts