Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

PM Modi Gujarat Visit: PM मोदी का दाहोद दौरा: ऑपरेशन सिंदूर और विकास परियोजनाओं पर ज़ोर

news image

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और विशाल जनसभा को संबोधित किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी और भारत की सैन्य ताकत को गर्व के साथ सामने रखा।

दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में आयोजित भव्य जनसभा में भाग लेते हुए करीब ₹24,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने वेरावल से अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड से दाहोद के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया।

PM Modi Gujarat Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र, आतंकवादियों को चेतावनी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने हाल ही में चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा,

“अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करेगा, तो उसका अस्तित्व भी मिट जाएगा।”

उन्होंने बताया कि पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुई आतंकी घटना के बाद भारत की सेनाओं को खुली छूट दी गई, और केवल 22 मिनट में सीमा पार मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया।

तीनों सेनाओं को दी गई खुली छूट

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों के दुस्साहस का जवाब देने के लिए हमारी तीनों सेनाओं को पूरी छूट दी गई। उन्होंने बताया कि 6 तारीख की रात को हमारे जांबाजों ने 22 मिनट में दुश्मन के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान द्वारा जवाबी हमले की कोशिश भी हमारी सेनाओं ने नाकाम कर दी।

PM Modi Gujarat Visit: भारत का लक्ष्य – विकसित राष्ट्र निर्माण

प्रधानमंत्री ने कहा कि

“देश का उद्देश्य है – गरीबी को हटाना और भारत को विकसित राष्ट्र बनाना।”

उन्होंने कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाएं और अर्थव्यवस्था दोनों ही मजबूत होंगी, तभी देश तेज़ी से आगे बढ़ पाएगा।

26 मई की खास तारीख का ज़िक्र

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि आज 26 मई, वह तारीख है जब 2014 में उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने गुजरात और देश की जनता को दिए गए आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने ऐतिहासिक और साहसिक फैसले लिए हैं।

PM Modi Gujarat Visit: ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर तेज़ी से बढ़ता देश

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब निराशा के अंधेरे से निकलकर आत्मविश्वास की रोशनी में तिरंगा फहरा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत न केवल अपनी ज़रूरत का सामान बना रहा है, बल्कि उसे दुनिया में भी निर्यात कर रहा है — फिर चाहे वह मोबाइल फोन हों, मेट्रो, या दवाइयां।

दाहोद फैक्ट्री से निकला पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव

पीएम मोदी ने बताया कि दाहोद में बनी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री का उद्घाटन हो चुका है और इसमें बना पहला लोकोमोटिव तैयार है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि गुजरात का 100% रेलवे नेटवर्क विद्युतीकृत हो चुका है।

अन्य खबरें

Related Posts