Hindustan Reality

Monday, 25 August, 2025

Chandigarh News: चार दिन में उजड़ गया घर: पहले पिता फिर बेटे की मौत

news image

Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम में कार्यरत संविदा ट्यूबवेल ऑपरेटर राजेश शर्मा की सैलरी न मिलने से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। चार दिन बाद जब उनका बेटा रुद्राक्ष पिता का अंतिम संस्कार कर घर लौटा, तो जामुन के पेड़ की टहनी गिरने से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरा परिवार उजड़ गया।

तनख्वाह न मिलने की चिंता बनी मौत की वजह

चंडीगढ़ नगर निगम में संविदा पर काम करने वाले ट्यूबवेल ऑपरेटर राजेश शर्मा की नौकरी का करार 28 फरवरी को खत्म हो गया था। नए करार पर कोई निर्णय न होने के कारण उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला। लगातार बढ़ रही मानसिक चिंता और असुरक्षा के माहौल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी जान चली गई।

Chandigarh News: अंतिम संस्कार के बाद बेटे पर टूटा कहर

राजेश शर्मा के बेटे रुद्राक्ष ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया और जब वह घर लौटा तो एक जामुन के पेड़ की भारी टहनी उसके सिर पर गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

सीनियर डिप्टी मेयर पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने

घटना के बाद नगर निगम की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने राजेश शर्मा के बड़े बेटे से मुलाकात की। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक आउटसोर्स कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है और नौकरी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे कर्मचारी तनाव में हैं।

Chandigarh News: राजेश शर्मा के बेटे को नौकरी देने का आश्वासन

जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि नगर निगम की अगली जनरल हाउस मीटिंग में एक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें राजेश शर्मा के बड़े बेटे को नौकरी देने की सिफारिश की जाएगी। यह नौकरी एक जून से दी जाएगी। उन्होंने मेयर हरप्रीत कौर बबला से अपील की कि आउटसोर्स कर्मचारियों की लंबित सैलरी जल्द जारी की जाए।

अन्य खबरें

Related Posts