Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Ghaziabad News: गाजियाबाद में वांछित की गिरफ्तारी पर बवाल, कांस्टेबल की गोली लगने से मौत

news image

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हिंसक हमला हो गया। टीम जब नाहल गांव में आरोपी कादिर उर्फ मंटर को पकड़ने पहुंची, तभी ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और फायरिंग भी की गई।

इस हमले में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर में तैनात कांस्टेबल सौरभ देशवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सौरभ देशवाल को सिर में गोली लगी थी। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह गाजियाबाद पहुंचीं और मौके का जायजा लिया।

Ghaziabad News: अचानक भीड़ ने किया हमला

बताया गया कि नोएडा की क्राइम ब्रांच और थाना फेस-3 की पुलिस ने मसूरी पुलिस के साथ मिलकर कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। तभी अचानक उसके परिजनों और साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पत्थरबाजी और फायरिंग के दौरान अफरातफरी मच गई। इसी बीच कांस्टेबल सौरभ को गोली लग गई।

Ghaziabad News: पुलिस का बयान और केस दर्ज

डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने पुष्टि की कि घटना रात करीब 12 बजे हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी कादिर को घेराबंदी कर दोबारा पकड़ा गया है।

मामले में थाना फेस-3 के उपनिरीक्षक सचिन की तरफ से थाना मसूरी में शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

अन्य खबरें

Related Posts