Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Delhi News: दिल्ली से पकड़ा गया ‘पाकिस्तानी जासूस’, पहलगाम हमले से पहले गया था पाकिस्तान

news image

Delhi News: उत्तर प्रदेश एटीएस ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके से एक युवक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान हारून के रूप में हुई है, जो पहले भी पाकिस्तान आ-जा चुका है। उसके भाई साहिद ने दावा किया कि हारून हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान गया था। हारून की दो शादियां हैं, जिनमें से एक पत्नी पाकिस्तान में रहती है। गिरफ्तारी के बाद से परिवार सदमे में है।

सीलमपुर से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध, ATS ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के सीलमपुर से एक युवक को पकड़ा है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। युवक की पहचान हारून के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि हारून लंबे समय से पाकिस्तान से संपर्क में था।

Delhi News: भाई ने किया चौंकाने वाला दावा – पहलगाम हमले से पहले गया था पाकिस्तान

गिरफ्तार हारून के भाई साहिद ने मीडिया से बातचीत में बड़ा दावा करते हुए बताया कि हारून कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान गया था और ये दौरा पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक पहले हुआ। साहिद ने कहा कि हारून की एक पत्नी पाकिस्तान में है, जिससे मिलने वह हर साल वहां जाता है।

दो शादियां कर चुका है हारून

साहिद के अनुसार, हारून की दो शादियां हुई हैं। एक पत्नी भारत में और दूसरी पाकिस्तान में रहती है। अप्रैल महीने में वह पाकिस्तान गया था – 5 अप्रैल को रवाना हुआ और 25 अप्रैल को भारत लौटा।

Delhi News: कैसे हुई गिरफ्तारी – परिवार की जुबानी

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए भाई साहिद ने बताया कि कुछ लोग सादी वर्दी में उनके घर पहुंचे और खुद को पासपोर्ट विभाग से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लौटे लोगों को औपचारिकताओं के लिए बुलाया जा रहा है। दस्तखत करवाने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा। हारून उनके साथ चला गया लेकिन फिर देर तक वापस नहीं आया।

घंटों तक संपर्क नहीं हुआ, फिर बंद हो गया फोन

जब काफी देर तक हारून घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसे कॉल करना शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली। फिर उन्हें नोएडा और बाद में लखनऊ अदालत भेजा गया, जहां हारून को पेश किया गया।

Delhi News: मां रुकैय्या बेगम बोलीं – बेटा ऐसा नहीं था

हारून की मां रुकैय्या बेगम ने कहा कि वे 12 साल की उम्र से भारत में रह रही हैं और हारून ने कभी ऐसा बर्ताव नहीं किया जिससे संदेह हो। उन्होंने बताया कि हारून हर साल पाकिस्तान जाता था, क्योंकि उसकी एक पत्नी वहां रहती है।

अन्य खबरें

Related Posts