Hindustan Reality

Monday, 11 August, 2025

SSC GD Result 2025: SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025: जानिए कब आएगा परिणाम और कैसे करें चेक

news image

SSC GD Result 2025: SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है। परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मई के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी किया जा सकता है। परिणाम आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगा, जहां से उम्मीदवार पीडीएफ के रूप में अपना रिजल्ट देख सकेंगे। कुल 53,690 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025: लेटेस्ट अपडेट

SSC द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब जल्द जारी होने की ओर है। परीक्षा फरवरी महीने में सम्पन्न हुई थी और अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट मई 2025 के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।

हालांकि आयोग ने अब तक रिजल्ट को लेकर कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की है। लेकिन यह तय है कि परिणाम आने के बाद उम्मीदवार उसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे, जिसमें शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर और कट-ऑफ मार्क्स शामिल होंगे।

SSC GD Result 2025: SSC ने बढ़ाई रिक्तियों की संख्या

एसएससी ने हाल ही में जानकारी दी है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 53,690 कर दी गई है। ये पद CAPFs, असम राइफल्स, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और विशेष सुरक्षा बल (SSF) जैसे अर्धसैनिक बलों में भरे जाएंगे।

कट-ऑफ मार्क्स और अगला चरण

रिजल्ट के साथ ही राज्यवार और कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जो चयन प्रक्रिया का अगला चरण है।

SSC GD Result 2025 ऐसे करें चेक | Step-by-Step Process

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Results’ टैब पर क्लिक करें।
  • ‘GD Constable Result 2025’ लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
  • एक PDF फाइल खुलेगी – इसमें Ctrl+F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर डालें और जांचें।

अन्य खबरें

Related Posts