Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Chandigarh News: चंडीगढ़ में रिश्वत लेते पकड़ा गया पनबस अधिकारी

news image

Chandigarh News: विजिलेंस ब्यूरो ने चंडीगढ़ में पनबस ऑफिस के सुपरिंटेंडेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी, शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसे पकड़ने के लिए विजिलेंस ने जाल बिछाया था।

रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया पनबस अधिकारी

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट-कम-एमडी पनबस के कार्यालय में तैनात सुपरिंटेंडेंट जगजीवन सिंह को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी को वीरवार को बिछाए गए ट्रैप ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया।

Chandigarh News: ट्रांसपोर्टर से मांगी थी घूस, ऑडियो रिकॉर्डिंग बनी सबूत

विजिलेंस प्रवक्ता के अनुसार, अमृतसर जिले के गांव धरड़ के एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर ने इसकी शिकायत की थी। उसने बताया कि पनबस से सिक्योरिटी रिफंड क्लियर करवाने के एवज में आरोपी 5 हजार रुपये प्रति बस यानी कुल 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। ट्रांसपोर्टर ने रिश्वत मांगने की बातचीत रिकॉर्ड कर विजिलेंस को सौंपी थी।

जानबूझकर तीन साल तक फाइल रोके रखा

शिकायतकर्ता की चार बसें साल 2014 से 2020 के बीच किलोमीटर स्कीम के तहत पनबस को लीज पर दी गई थीं। जरूरी दस्तावेज जमा करने और मई 2023 में एनओसी मिलने के बावजूद उसकी फाइल जानबूझकर लंबे समय से लटकाई जा रही थी। अधिकारी ने छोटे-छोटे बहाने बनाकर रिफंड रोक रखा था।

Chandigarh News: सरकारी गवाहों की मौजूदगी में दी गई कार्रवाई को अंजाम

विजिलेंस ने पूरी योजना के तहत फ्लाइंग स्क्वायड की टीम तैनात की और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को सुपरिंटेंडेंट ऑफिस के बाहर रिश्वत लेते पकड़ा गया।

केस दर्ज, उच्च अधिकारियों की भूमिका की जांच जारी

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत फ्लाइंग स्क्वायड-1, पंजाब मोहाली में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में यह भी जांच की जा रही है कि क्या किसी वरिष्ठ अधिकारी की संलिप्तता भी थी। विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति दोहराते हुए लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार की घटनाएं हेल्पलाइन नंबरों पर रिपोर्ट करें।

अन्य खबरें

Related Posts