Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Odisha News: नकली पुलिस बनकर व्यापारियों से एक लाख की लूट

news image

Odisha News: गंजाम जिले के दिगपहांडी इलाके में दो युवकों ने पुलिसकर्मी बनकर दो व्यापारियों से एक लाख रुपये लूट लिए। चालान का झांसा देकर दोनों युवकों ने व्यापारियों को डराया और जब वे पैसे देने से पीछे हटे, तो मारपीट कर उनका बैग छीन लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और नकदी बरामद कर ली।

चालान के नाम पर धमकाकर की गई लूट

ओडिशा के गंजाम जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां दो युवकों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर व्यापारियों से ठगी की। यह वारदात दिगपहांडी क्षेत्र के हनुमान चक चेक गेट के पास हुई, जब व्यापारी अपनी मोटरसाइकिल से बरहामपुर की ओर जा रहे थे।

पीड़ित व्यापारी ऐमोष पानी और उनके साले दिलराज चिन्चानी, जो कि गजपति जिले के आर. उदयगिरी इलाके के निवासी हैं, थोक व्यापारी को भुगतान करने जा रहे थे। रास्ते में दो युवक आए और खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण उन्हें ₹3,200 का चालान देना होगा।

जब व्यापारियों ने चालान भरने से इनकार किया, तो आरोपियों ने चालान कम कराने के नाम पर ₹1,000 की मांग की और कहा कि नहीं देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Odisha News: बैग छीनकर फरार हुए नकली पुलिसकर्मी

व्यापारियों के विरोध करने पर दोनों युवकों ने उनके साथ हाथापाई की और उनके पास मौजूद बैग छीन लिया, जिसमें ₹1 लाख नकद रखे थे। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। व्यापारियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

बाद में पीड़ितों ने दिगपहांडी थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस की तत्परता से हुई गिरफ्तारी

शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और आरोपियों का पीछा कर उन्हें राजकनिका क्षेत्र (केंद्रापड़ा जिला) से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश्वर दलाइ उर्फ जगन (32 वर्ष) और गणेश जेना (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी तारस गांव के निवासी हैं।

Odisha News: जब्ती और कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक काली बाइक बरामद की। मेडिकल जांच के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया।

इस मामले में दिगपहांडी पुलिस ने BNS की धारा 319(2) और 309(6) के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस की तेज कार्रवाई से पीड़ितों को राहत मिली और उन्हें उनकी पूरी रकम वापस मिल गई।

अन्य खबरें

Related Posts