Hindustan Reality

Monday, 25 August, 2025

S. Jaishankar Interview Netherlands: जयशंकर का यूरोप को जवाब: हम 80 साल से आतंक झेल रहे

news image

S. Jaishankar Interview Netherlands: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नीदरलैंड में दिए गए इंटरव्यू के दौरान यूरोप को स्पष्ट शब्दों में बताया कि भारत 8 दशकों से आतंकवाद और कठिन पड़ोसियों के चलते संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूरोप अब जिस सच्चाई का सामना कर रहा है, भारत लंबे समय से उससे लड़ रहा है। उन्होंने पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसियों से मिलने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

यूरोप को जयशंकर का दो टूक: अब जागे हो, हम तो 80 साल से तैयार हैं

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक डच मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यूरोप के देश आज जिन खतरों को गंभीरता से ले रहे हैं, भारत उनसे पिछले 8 दशकों से मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूरोप को लंबे समय से स्थिरता और शांति का लाभ मिला है, खासकर 1991-92 के बाद। लेकिन भारत ने हमेशा एक कठिन भू-राजनीतिक माहौल में खुद को साबित किया है।

S. Jaishankar Interview Netherlands: पाकिस्तान-चीन से चुनौतियां पुरानी हैं

जयशंकर ने कहा, “हमारे पास दो ऐसे पड़ोसी हैं—चीन और पाकिस्तान—जो लगातार चुनौतियां पेश करते हैं। पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या रही है। यूरोप ने आतंकवाद को नकारा, लेकिन भारत को इसके साथ जीना पड़ा।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास से भी बड़ी प्राथमिकता है।

यूरोप की वास्तविकता अब सामने आई, भारत इसे दशकों से झेल रहा

विदेश मंत्री ने कहा कि यूरोप में शांति लंबे समय तक बनी रही, जिससे वहां यह भ्रम हो गया कि पूरी दुनिया वैसी ही है। उन्होंने कहा, “आज आप उस हकीकत से टकरा रहे हैं जिससे हम 80 साल से रूबरू हैं। हमारे पास सुरक्षा मजबूत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।”

अन्य खबरें

Related Posts