Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Pakistan News Today: पाकिस्तानी फौज का कहर: इमरान खान का बड़ा हमला

news image

Pakistan News Today: पाकिस्तान में एक बार फिर राजनीतिक और सैन्य तनाव चरम पर है। जेल में बंद इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में निर्दोष नागरिकों पर ड्रोन और बम हमले कर रही है। साथ ही उन्होंने देश में व्याप्त अराजकता और सैन्य तानाशाही की आलोचना करते हुए आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने पर तंज भी कसा।

पाक सेना पर इमरान का करारा हमला

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की सेना को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनरल आसिम मुनीर की सेना बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आम नागरिकों को निशाना बना रही है। उनका आरोप है कि ड्रोन हमलों के जरिए निर्दोषों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।

Pakistan News Today: जंगल का कानून चला रही सेना

इमरान ने कहा कि आज का पाकिस्तान ऐसा बन गया है जहां कानून सिर्फ कमजोरों पर लागू होता है, ताकतवरों पर नहीं। उन्होंने कहा कि देश में अब कानून नहीं, जंगल का शासन चल रहा है।

ड्रोन हमलों पर जताई चिंता

इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा की सरकार को निर्देश दिया है कि वह संघीय सरकार के सामने आधिकारिक तौर पर इन ड्रोन हमलों का विरोध दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि यह हमले आतंकवाद को रोकने के बजाय उसे और बढ़ावा दे रहे हैं।

Pakistan News Today: आसिम मुनीर पर तीखा तंज

इमरान खान ने कहा, “जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल की बजाय ‘बादशाह’ घोषित कर देना चाहिए था क्योंकि आज पाकिस्तान में वही राज कर रहे हैं। उन्हें सत्ता का पूरा नियंत्रण मिल चुका है।”

देश को किया आगाह

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट, आंतरिक अस्थिरता और बाहरी हमले जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार और सेना को चेताया कि भारत की ओर से संभावित हमले को नजरअंदाज न करें और सतर्क रहें।

अन्य खबरें

Related Posts