Chandigarh News: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के जरिए सीधे चीफ जस्टिस तक पहुंचाई गई थी। एहतियातन अदालत परिसर को दोपहर दो बजे तक पूरी तरह खाली करा लिया गया। इसी दौरान, चंडीगढ़ के एलांते मॉल में भी बम की सूचना से हड़कंप मच गया, हालांकि बाद में पता चला कि वह एक मॉक ड्रिल थी।
हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से पहुंचा संदेश
शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल चीफ जस्टिस के पास पहुंचा। सुरक्षा को देखते हुए अदालत प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए कोर्ट को खाली करवा दिया। दोपहर दो बजे तक पूरे परिसर को सुरक्षाकर्मियों ने सील कर दिया और तलाशी अभियान चलाया गया।
Chandigarh News: एलांते मॉल में बम की सूचना, निकली सुरक्षा ड्रिल
इसी दिन चंडीगढ़ के एलांते मॉल में भी बम की सूचना मिलने पर अफरातफरी मच गई। बम डिटेक्शन टीम, ऑपरेशन सेल और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मॉल को खाली कराया गया।
सघन तलाशी के बाद एक संदिग्ध वस्तु बरामद की गई जिसे बाहर निकालकर जब जांच की गई, तो पाया गया कि यह पूरी प्रक्रिया एक मॉक ड्रिल थी, जो सुरक्षा को लेकर जागरूकता और प्रतिक्रिया जांचने के लिए आयोजित की गई थी।